समाज के उत्थान में उच्च शिक्षा की आवश्यकता की प्रति पूर्ति के लिए समाज के पिछड़े वर्ग के जागरुक एवं शिक्षानुरागी सामाजिक कार्यकर्त्ताओं ने ९ जून १९९० को जनपद स्तरीय सभा का आयोजन किया। सभा में सर्वसम्म्ति से निश्चित किया गया कि जनपद में जन नायक समाजवादी चिंतक स्वर्गीय राम सेवक यादव जी की स्मृति में एक महाविद्यालय की स्थापना की जाय। महाविद्यालय का स्थापना के प्रयास आरम्भ हुए और दिनांक १६ जनवरी १९९४ को सर्वसम्मति से राम सेवक यादव महाविद्यालय समिति का गठन किया गया जो दिनांक २५ अपैल १९९४ को विघवत पंजीकृत कीरायी गयी। मार्च १९९५ में डा० राम मनोहर लोहिया अवघ के माघ्यम से उत्तर प्रदेश शासन से महाविद्यालय की स्थापना की अनुमति हेतु आवेदन किया प्रदेश शासन ३० जनवरी १९९६ को तत्कालीन उ०प्र० के विश्वविद्यालयों के कुलपति एवं महाममि राज्यपाल मोती लाल बोरा ने महाविद्यालय भवन का शिलान्यास करते हुए रु० २० लाख कि घनराच्चि प्रदान की जिससे भवन का निर्माण कराया गया। ०२ अप्रैल १९९६ में शासन से अनुमति प्राप्त हुई और १६ जनवरी १९९७ में महाविद्यालय से सम्बद्धता पाप्त हो गयी। इस प्रकार १९९६ - ९७ में बी० ए० प्रथम वर्द्गा की कक्षाएं प्रारम्भ की गयीं और अघतन महाविद्यालय निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है।